छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

बताया जा रहा कि, प्रदेश भर में मानसून की सक्रियता काफी बढ़ गई है और बीते कुछ दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। कई क्षेत्रों में इसे देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

रायपुर, जनजागरुकता। छत्‍तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से प्रदेशभर में हुई भारी वर्षा ने  पिछले दस वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1 जून से लेकर 26 जुलाई तक यानि 56 दिनों में ही प्रदेश में 506.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य है। मौसम विभाग के अनुसार 56 दिनों में ही 500 मिमी से ज्यादा बारिश का होना भी एक रिकॉर्ड है।

मौसम विभाग के अनुसार, अभी भी जुलाई के आखिरी दो दिनों में मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना बनी है। प्रदेश भर में मानसून की सक्रियता काफी बढ़ गई है और बीते कुछ दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। शुक्रवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में इसे देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। 

इन जिलों में आज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही सरगुजा और बस्तर संभाग के जशपुर, सूरजपुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और बलरामपुर जिले में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन क्षेत्रों में हुई सर्वाधिक बारिश

बीजापुर में 1137.3 मिमी बारिश, 94 प्रतिशत ज्यादा

सुकमा में 804 मिमी बारिश, 54 प्रतिशत ज्यादा

नारायणपुर में 671.2 मिमी बारिश, 26 प्रतिशत ज्यादा

बालोद में 661.4 मिमी बारिश, 46 प्रतिशत ज्यादा

मोहला मानपुर चौकी में 590.6 मिमी बारिश, 23 प्रतिशत ज्यादा

रायपुर में 431.5 मिमी बारिश, 2 प्रतिशत कम

janjaagrukta.com