युवक पर धारदार हथियार से हमला, जाँच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा कि, जिले में सरकंडा के नूतन चौक के पास ड्राइवर पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।
बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में सरकंडा के नूतन चौक के पास ड्राइवर पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। इस दौरान युवकों द्वारा ड्राइवर पर धारदार हथियार से हमला किया। मारपीट और हथियार के हमले से घायल युवक ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र का हैं। युवक की पहचान दीपक साहू (Deepak Sahu) के रूप में हुई। सरकंडा के नूतन चौक अटल आवास में रहता हैं। वह ड्राइवर हैं। बताया जा रहा कि सोमवार की रात 9 बजे वे अपने घर के पास थे। कुछ ही दूरी पर मोहल्ले में रहने वाले सूरज यादव, अतुल यादव और राहुल बैठे थे। उन्होंने ड्राइवर पर अतुल का मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। इसका विरोध करने पर युवकों ने ड्राइवर को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। इसी बीच तीनों ने धारदार हथियार से ड्राइवर पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। मारपीट से घायल ड्राइवर ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।