Suicide: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

बताया गया कि, जिले में गायत्री नगर (Gayatri Nagar) स्थित स्टील कॉलोनी (Steel Colony) में शुक्रवार को एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

Suicide: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस
इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में गायत्री नगर (Gayatri Nagar) स्थित स्टील कॉलोनी (Steel Colony) में शुक्रवार को एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। वहीं आस पास लोगो की भीड़ जम गई। साथ ही लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट (Forensic Expert) की टीम मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना खम्हारडीह (Khamhardih) थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान प्रतीक सैम्युल उर्फ सैम (Pratik Samuel aka Sam) 35 वर्षीय के रूप में हुई। बताया जा रहा कि, मृतक  प्रतीक सैम्युल उर्फ सैम (Pratik Samuel aka Sam) 35 वर्षीय जो कि पेशे से कंस्ट्रक्शन और सरकारी विभागों (Construction and Government Departments) में सप्लाई का काम करता था। इस दौरान   मृतक प्रतीक सैम्युल उर्फ सैम (Pratik Samuel aka Sam) 35 वर्षीय घर में अकेला ही रहता था। जहाँ शुक्रवार को मृतक प्रतीक सैम्युल उर्फ सैम (Pratik Samuel aka Sam) 35 वर्षीय अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। वहीं आस पास लोगो की भीड़ जम गई। साथ ही लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट (Forensic Expert) की टीम मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।

बताया जा रहा कि, मृतक प्रतीक सैम्युल उर्फ सैम (Pratik Samuel aka Sam) 35 वर्षीय ने दो दिन पहले ही आत्महत्या की है। घर में अकेले रहने की वजह से आत्महत्या की जानकारी किसी को नहीं मिली। मृतक का मित्र जब उसके घर पहुंचा, तब उसने फांसी के फंदे पर लटकते हुए अपने दोस्त मृतक प्रतीक सैम्युल उर्फ सैम (Pratik Samuel aka Sam) 35 वर्षीय ने 2 दिन पहले ही आत्महत्या की है। मृतक प्रतीक सैम्युल उर्फ सैम (Pratik Samuel aka Sam) 35 वर्षीय घर में अकेले रहने की वजह से आत्महत्या की जानकारी किसी को नहीं मिली। मृतक प्रतीक सैम्युल उर्फ सैम (Pratik Samuel aka Sam) 35 वर्षीय का मित्र जब उसके घर पहुंचा, तब उसने फांसी के फंदे पर लटकते हुए अपने दोस्त मृतक प्रतीक सैम्युल उर्फ सैम (Pratik Samuel aka Sam) 35 वर्षीय को देखा। इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट (Forensic Expert) की टीम मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। इस दौरान पुलिस को सुसाइड नोट मिला है।  

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रतीक सैम्युल उर्फ सैम (Pratik Samuel aka Sam) 35 वर्षीय है, जो कि पेशे से कंस्ट्रक्शन और सरकारी विभागों (Construction and Government Departments) में सप्लाई का काम करता था। प्रतीक सैम्युल उर्फ सैम (Pratik Samuel aka Sam) 35 वर्षीय ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने कुछ महिलाओं और बड़े अधिकारियों के नाम लिखे हैं। फिलहाल पुलिस ने सुसाइडल नोट को जब्त कर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की है। वहीं खुदकुशी के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। आत्महत्या की असली वजह सुसाइडल नोट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। साथ ही पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। 

janjaagrukta.com