टूरिस्ट नाव पलटने से केरल के 22 लोगों की मौत

पीएम, राष्ट्रपति, सीएम ने जताया दुख, मृतक के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख मुआवजा, पीएम का एलान।

टूरिस्ट नाव पलटने से केरल के 22 लोगों की मौत

मलप्पुरम, जनजागरुकता डेस्क। केरल के मलप्पुरम जिले में स्थित तन्नूर के तूवल तेरम पर्यटन स्थल के समीप एक टूरिस्ट नाव पलट जाने से 22 लोगों की डूबने से मौत हो गई। नाव में 25 लोग सवार थे। अब तक 21 शव बरामद किए गए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। 

एनडीआरएफ चला रही है सर्च ऑपरेशन

घटना रविवार शाम 7 बजे की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ, फायर और स्कूबा डाइविंग टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। राजस्व मंत्री के. राजन ने बताया कि नेवी की टीम भी मदद के लिए आगे आई है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना के बाद अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई और घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का कहा। 

पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख,मुआवजे का एलान 

पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर मलप्पुरम में नाव पलटने की घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री पिनाराई ने शोक व्यक्त किया

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मलप्पुरम में नाव पलटने की घटना में लोगों की मौत पर रविवार को शोक व्यक्त किया और बचाव कार्यों के प्रभावी समन्वय का आदेश दिया।

नाव दुर्घटना में लोगों की मौत दुखद- राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया "केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत बेहद चौंकाने वाली और दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं जीवित बचे लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं।

janjaagrukta.com