डॉ. गौरव सिंह ने ली अभनपुर और आरंग विभाग की समीक्षा बैठक

डॉ. गौरव सिंह ने कहा की राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में आने वालेे गांव का भ्रमण करें और फील्ड में जाकर नागरिकों की समस्या का समाधान करें।

डॉ. गौरव सिंह ने ली अभनपुर और आरंग विभाग की समीक्षा बैठक

रायपुर, जनजागरुकता। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने गुरुवार को कलेक्टर सभागृह में आरंग एवं अभनपुर अनुविभाग की राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अमले अपने सूचना तंत्र को यूनिट लेवल तक मजबूत एवं सक्रिय करें। किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल कदम उठाएं और पीड़ित पक्ष को जल्द से जल्द राहत प्रदान करें। कोटवार राजस्व अमले का प्राथमिक इकाई है। उनकी समस्याओं का समाधान करें। निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र जैसे प्रकरणों को न्यूनतम समय में निपटारा करें। आधार सीडिंग, जेंडर सीडिंग और ऋण पुस्तिका नम्बर की एंट्री जल्द से जल्द कराएं।

उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में आने वालेे गांव का भ्रमण करें और फील्ड में जाकर नागरिकों की समस्या का समाधान करें। साथ ही राजस्व प्रकरणों का नियमानुसार निराकरण करें। इस अवसर पर नवीन ठाकुर, पुष्पेन्द्र शर्मा और अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

janjaagrukta.com