Cash For Query मामले में CBI ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर की छापेमारी
सीबीआई ने लोकपाल के निर्देश पर गुरुवार को पूर्व टीएमसी सांसद के खिलाफ FIR दर्ज की। जिसने एजेंसी को 6 महीने के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।
कोलकाता, जनजागरुकता डेस्क। शनिवार को Cash For Query मामले में CBI ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर छापेमारी की। सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की टीम महुआ मोइत्रा के कोलकाता स्थित आवास के अलावा अन्य स्थानों पर भी तलाशी ले रही है। टीमों के साथ केंद्रीय सुरक्षाबल भी मौजूद हैं।
CBI अधिकारियों ने बताया कि, सीबीआई ने लोकपाल के निर्देश पर गुरुवार को पूर्व टीएमसी सांसद के खिलाफ FIR दर्ज की। जिसने एजेंसी को 6 महीने के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।