Fire : कूड़े के पहाड़ में लगी आग, निकल रहा जानलेवा धुआं, आंखों में जलन से लोग परेशान
रविवार को लगी आग अभी भी धधक रही है। बारिश होने के बावजूद आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। कूड़े के पहाड़ से लगातार जानलेवा धुआं निकल रहा है। जिससे लोगों को घुटन व आंखों में जलन की परेशानी हो रही है।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार को लगी आग अभी भी धधक रही है। बारिश होने के बावजूद आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। कूड़े के पहाड़ से लगातार जानलेवा धुआं निकल रहा है। हवा का रुख खोड़ा, मयूर विहार की ओर होने के कारण वहां धुएं से लोगों को घुटन व आंखों में जलन की परेशानी हो रही है। लैंडफिल साइट पर अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली फायर सर्विसेज का कहना है कि, आग लैंडफिल में पैदा हुई गैस के कारण लगी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग को लेकर आतिशी ने कहा कि, वहां पर दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। कल शाम वहां उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल गए थे तो थोड़ी देर में महापौर डा. शैली ओबेरॉय पहुंच रही हैं। आतिशी ने यह भी कहा कि यह आग क्यों लगी, किसने लगाई है। इस सबकी जांच कराई जा रही है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, "हमें शाम 5.22 बजे आग लगने की सूचना मिली और शुरुआत में दो दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया। बाद में छह और दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अतिरिक्त अग्निशमन गाड़ियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है और भेजने के लिए तैयार हैं।"