हाईवे का हिस्सा ढहने से 19 लोगों की मौत, 30 लोगों की हालत गंभीर
पुलिस के मुताबिक, मेझू शहर और दाबू काउंटी के बीच बने एस12 हाईवे का करीब 17.9 मीटर हिस्सा अचानक ही ढह गया। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई।
बीजिंग, जनजागरूकता डेस्क। चीन के दक्षिणी गुआंग्डोंग प्रांत में बुधवार को हाईवे का एक हिस्सा ढहने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। हाईवे का यह हिस्सा ढहने की मुख्य वजह पिछले दिनों हुए भारी बारिश को बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, मेझू शहर और दाबू काउंटी के बीच बने एस12 हाईवे का करीब 17.9 मीटर हिस्सा अचानक ही ढह गया। यह घटना देर रात करीब 2.10 बजे की है। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं 30 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं और उनका इलाज जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते यह हादसा हुआ। यह हादसा रात करीब 2:10 बजे की है। इस घटना के कारण 18 वाहन फंस गए और 31 लोगों को घटनास्थल से बचाया गया और अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग गंभीर रूप से घायल जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।