स्कूल के नाले में छात्र की लाश मिलने से मचा बवाल, आक्रोशित लोगों ने स्कूल में लगा दी आग..

छात्र की हत्या के बाद परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर ही हत्या कर लाश गटर में फेंकने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों दानापुर-पटना मार्ग पर जाम लगा दिया।

स्कूल के नाले में छात्र की लाश मिलने से मचा बवाल, आक्रोशित लोगों ने स्कूल में लगा दी आग..

पटना, जनजागरुकता डेस्क। बिहार की राजधानी पटना के एक स्कूल के नाले में छात्र की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्चे की हत्या स्कूल में ही की गई है। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों दानापुर-पटना मार्ग पर जाम लगा दिया।

जानकारी के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना के दीघा स्थित प्राइवेट स्कूल के गटर में छात्र की लाश मिली है। छात्र की हत्या के बाद परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर ही हत्या कर लाश गटर में फेंकने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों दानापुर-पटना मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही लोगों ने स्कूल में भी घुसकर तोड़फोड़ की और स्कूल के कई कमरों में आग लगा दी। स्कूल में खड़ी बसों और अन्य वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। परिजनों के बवाल करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन और आक्रोशित सभी लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है। मामले की जानकारी ली जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप

चार वर्षीय आयुष की मौत को लेकर परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या हुई है। परिजनों ने बताया कि बीते गुरुवार की सुबह आयुष अपने घर से दीघा स्थित स्कूल (टिनी टॉट एकेडमी) पहुंचा था। लेकिन शाम के समय जब आयुष समय से घर नहीं लौटा तो परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल को फोन करके इस बात की जानकारी दी। प्रिंसिपल ने स्कूल की ड्राइवर को बुलाया गया तो उसने कहा कि हमने सभी बच्चों को घर पहुंचा दिया था। लेकिन जब परिजनों ने इसके बाद स्कूल का सीसीटीवी फुटेज देखा तो आयुष दोपहर में स्कूल में दिखा। जिसके बाद के सीसीटीवी फुटेज गायब मिले हैं।

janjaagrukta.com