Crime : जमीन विवाद को लेकर कोटवार ने महिला पूर्व सरपंच पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर

इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने तखतपुर थाने का घेराव भी कर दिया। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कोटवार वीरेंद्र रजक के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है।

Crime : जमीन विवाद को लेकर कोटवार ने महिला पूर्व सरपंच पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर

बिलासपुर, जनजागरुकता। बिलासपुर के तखतपुर थाना इलाके में ग्राम बीजा के कोटवार ने जमीन कब्जे को लेकर हुए विवाद में पूर्व महिला सरपंच के उपर ट्रैक्टर चढ़ा कर जान लेने की कोशिश की साथ ही साथ जमकर मारपीट भी की। महिला बालका कोल गांव की सरपंच रह चुकी है। घायल महिला को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है। 

तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बीजा में खेत पर सन 2005 से पूर्व सरपंच महिला बालिका कोल एवं उसके परिवार का कब्जा है। गुरवार की सुबह करीब 10 बजे ग्राम का कोटवार वीरेंद्र रजक आया और खेत को जबरदस्ती जोतने लगा। जब महिला एवं उसके परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपी कोटवार ने ट्रैक्टर से महिला को रौंद दिया। इसमें पूर्व सरपंच बालिका कोल एवं उसके रिश्तेदार अलका कोल को गंभीर चोटें आई है साथ ही आरोपी कोटवार वीरेंद्र रजक और उसके दोनों बेटे और भतीजे ने महिलाओं के साथ मारपीट भी किया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी हरीश टांडेकर अपने स्टाफ के साथ ग्राम बीजा पहुंचे। पुलिस ने कोटवार समेत 5 लोगों पर केस दर्ज किया।

इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने तखतपुर थाने का घेराव भी कर दिया। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कोटवार वीरेंद्र रजक के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है। तखतपुर पुलिस ने प्रार्थी सुनील भारती की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी कोटवार वीरेंद्र रजक उसके बेटे शाहिल रजक भतीजा सागर रजक सहित 4 के विरुद्ध धारा 294, 323, 506्, 307, 34 के तहत कार्रवाई कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

janjaagrukta.com