NIA ने नक्सल संगठन से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर की छापेमारी
एनआइए ने 8 जगहों पर छापेमारी कर पूर्व सरपंच भूपेंद्र यादव समेत 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फिलहाल घटना में पकड़े गए लोगों की भूमिका स्पष्ट नहीं की गई है।
गरियाबंद, जनजागरुकता। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर इलाके में गुरुवार सुबह 8 बजे छापेमारी की। बताया जा रहा है कि एनआइए ने 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान एक पोल पार्टी के काफिले पर नक्सली आइईडी हमले के सिलसिले में छत्तीसगढ़ में कई स्थानों की तलाशी ली। एनआइए ने 8 जगहों पर छापेमारी कर पूर्व सरपंच भूपेंद्र यादव समेत 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फिलहाल घटना में पकड़े गए लोगों की भूमिका स्पष्ट नहीं की गई है।
बता दें कि 17 नवंबर को मतदान दल घोर नक्सली प्रभावित इलाकों में मतदान करवाकर वापस लौट रहा था। इसी बीच बड़े गोबरा के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर पोलिंग पार्टी को निशाना बनाने की कोशिश की। घटना में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का एक जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गए थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस साल जिन तीन सुरक्षाकर्मियों की हत्या की जांच की फाइल एनआईए को सौंपी है, उसमें शहीद जोगिंदर सिंह का केस भी शामिल है।