कारपेट व्यापारी के घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से बेटे की मौत...
कावेरी विहार में गुरुवार की रात 12 बजे मंदिर में रखे पूजा के दीपक से घर में भीषण आग लगी। वहीं रसोई में रखा सिलेंडर भी फट गये। जिससे रसोई की छत क्षतिग्रस्त हो गई।
आगरा, जनजागरुकता डेस्क। आगरा जिले के सदर के शहीद नगर स्थित कावेरी विहार में गुरुवार की रात 12 बजे मंदिर में रखे पूजा के दीपक से कारपेट कारोबारी केजी वशिष्ठ के घर में भीषण आग लग गई। घटना में कारोबारी के बेटे की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगी। वहीं पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार, कावेरी विहार के रहने वाले केजी वशिष्ठ का कारपेट व्यापर करता हैं। परिवार ने रोज की तरह पूजा के बाद मंदिर के दीपक को जलता छोड़ दिया था। जिसके बाद आचनक दीपक की लपटों से मंदिर में रखे अन्य सामान में आग लग गई। बताया जा रहा कि, घर में लगी आग इतनी भीषण थी कि पूजा कमरे के साथ पुरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं रसोई में रखा सिलेंडर भी फट गये। इस दौरान सिलेंडर फटने से जोरदार धमाके हुए जिससे पूरी कॉलोनी में हडकंप मच गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगी। इस दौरान जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
एसीपी सदर पीयूष कांत राय ने बताया कि, आग और धुएं से घुटन होने पर परिवार के लोगों की आंख खुली तो अफरा तफरी मच गई। वहीं सभी अपनी जान बचा बाहर निकले। इस दौरान उनका पुत्र भरत वशिष्ठ किसी सामान को लेने के लिए दोबारा घर के अंदर गए थे। जहाँ दम घुटने से बेहोश हो गया। जिसके बाद उन्हें बाहर निकाल स्वजन अस्पताल लेकर गए। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।