Fraud: दुकान संचालक को नकली चैन देकर ले गए सोने का हार, जाँच में जुटी पुलिस..

सदर रोड स्थित जगदंबा आभूषण शॉप में ठागियो ने नकली सोने का हार देकर लगभग डेढ़ लाख रुपये का असली सोने का चैन पार कर दिया।

Fraud: दुकान संचालक को नकली चैन देकर ले गए सोने का हार, जाँच में जुटी पुलिस..

अंबिकापुर, जनजागरुकता। शहर के सदर रोड स्थित जगदंबा आभूषण शॉप में ठागियो ने   नकली सोने का हार देकर लगभग डेढ़ लाख रुपये का असली सोने का चैन पार कर दिया। बताया जा रहा कि, जालसाजों ने नकली हार पर हॉलमार्क भी लगवाया था, जिसके कारण दुकान संचालक को संदेह नहीं हुआ। वहीं जब सोने की शुद्धता की जांच की गई तो वह नकली निकला। जिसके बाद दुकान संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई।  

जानकारी के अनुसार, शहर के मायापुर पंचदेव मंदिर के समीप रहने वाले राज सोनी सदर रोड स्थित जगदंबा आभूषण भंडार अपने शॉप में बैठे थे। तभी 2 व्यक्ति दुकान में आए। इस दौरान उन्होंने 17.800 ग्राम का सोने का हार पसंद किया। जिसके बाद एक युवक ने अपने गले से चैन निकाला जिसका वजन 22.400 ग्राम था, उसे बदलने को कहा। वहीं 2 दिन बाद आकर चेन ले जाने की बात कही। चैन के उपर सोने की परत का कोटिंग व हॉलमार्क भी किया गया था जिसके कारण दुकान संचालक को संदेह नहीं हुआ। वहीं सोने के नकली चैन के एवज में उन्होंने गले का सोने का हार क्रय किया। जिसका कुल विक्रय मूल्य 1 लाख 46 हजार 63 रुपये होता था। वहीं नकली सोने का चैन थमाकर असली सोने का हार लेने के साथ ही हार व चैन की राशि से कटौती कराकर अंतर की राशि 2897 रुपये लेकर दोनों फरार हो गए। इस दौरान जब सोने की शुद्धता की जांच की गई तो वह नकली निकला। जिसके बाद दुकान संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

बताया जा रहा कि, घटना के समय दुकान में संचालक , उसके पिता तथा दो कर्मचारी भी थे। दोनों जालसाजों का चेहरा दुकान के सीसी कैमरे में कैद हुआ है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक संदेही ने खुद का परिचय राजेश कुमार सूरजपुर के रूप में देकर कोतमा मध्य प्रदेश के एक ज्वेलरी दुकान में ठगी की थी। उसके बाद दोनों अंबिकापुर आए थे। इस दौरान सीसी फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

janjaagrukta.com