ट्रैफिक पुलिस के जवान को रोंग साईड से आ रहे ट्रक को रोकना पड़ा भारी, पुलिसकर्मी का सिर फोड़ा..

ट्रक चालक ने ट्रैफिक कर्मियों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.

ट्रैफिक पुलिस के जवान को रोंग साईड से आ रहे ट्रक को रोकना पड़ा भारी, पुलिसकर्मी का सिर फोड़ा..

कोटपूतली, जनजागरुकता डेस्क। विराटनगर क्षेत्र में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत दिशा में आ रहे ट्रक का चालान बनाना दो ट्रैफिक कर्मियों को भारी पड़ गया. ट्रक चालक ने ट्रैफिक कर्मियों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपियों ने  ट्रैफिक पुलिस के जवान छोटे लाल यादव के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे पुलिसकर्मी का सिर फट गया। वही एक और जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसवालों को हमलावरों से बचाया। स्थानीय लोगों ने घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया। यह घटना कोटपूतली में नेशनल हाईवे-48 पर पावटा चौकी के पास बुधवार शाम 6 बजे की है। 

थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि, आरोपी ट्रक ड्राइवर पहले तो काफी देर तक बहसबाजी करता रहा। फिर उसने अपने साथियों को बुला लिया। आते ही इन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। एक आरोपी ने पुलिसकर्मी छोटेलाल पर लोहे की रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया। जिससे वह अचेत होकर सड़क पर गिर गया। वहीं, किशन लाल के हाथ में गंभीर चोट आई है। इनमें छोटेलाल को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।

राजेश मीणा ने बताया कि ट्रक चालक और उसका एक अन्य साथी ट्रैफिक कर्मियों पर हमला करके मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और एक की तलाश जारी है।

janjaagrukta.com