गढ़कलेवा में आतंक मचाने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, हथियार जब्त,

सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गढ़कलेवा में आतंक मचाने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से चापड़, तलवार, चाकू, साइकिल का चैन, लोहे का पाइप जैसे हथियारों को बरामद किया।

गढ़कलेवा में आतंक मचाने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, हथियार जब्त,

कोरबा, जनजागरुकता। सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गढ़कलेवा में आतंक मचाने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटनास्थल से चापड़, तलवार, चाकू, साइकिल का चैन, लोहे का पाइप जैसे हथियारों को बरामद किया। 

बताया जा रहा कि, 27 जून की रात 10 बजे मुनव्वर खान 52 वर्ष निवासी मुड़ापार मानिकपुर अपने दोस्त फजल अली तथा फारूख खान के साथ बाइक में सवार होकर गढक़लेवा में सूरज हथठेल, विकास बाबू के पास काम के सिलसिले में बातचीत करने जा रहे थे। वहीं रास्ते में रात के 10.30 बजे गढक़लेवा में सूरज हथठेल दिखाई दिया। इस दौरान उससे बातचीत करने के लिए मुनव्वर खान व उसके दोस्त रुके तभी अचानक झाड़ी के अंदर से विकास बाबू व अन्य साथी अपने हाथ में चापड़, तलवार, चाकू, साइकिल का चैन, लोहे का पाइप व डंडा लेकर निकले और सूरज हथठेल की पुरानी रंजिश के चलते मुनव्वर खान व उसके दोस्त से हत्या करने की नीयत से मारपीट करने लगे। वहीं घटना के दौरान तीनों को गंभीर चोट आई और लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गये। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाना में शिकायत की। शिकायत दर्ज कर पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 294, 307 तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट का जुर्म के तहत  आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी। वहीं सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गढ़कलेवा में आतंक मचाने वाले 10 आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटनास्थल से चापड़, तलवार, चाकू, साइकिल का चैन, लोहे का पाइप जैसे हथियारों को बरामद किया। 

इस दौरान पुलिस ने खपराभट्ठा निवासी आशु चुटैल उर्फ घोड़ा 18 वर्ष, शनि सिंह 21 वर्ष, रोशन दास मंहत 19 वर्ष, रितिक चुटैल्र 23 वर्ष, साहिल खान 18 वर्ष,राहुल चौहान 22 वर्ष अटल आवास दर्री,धनिकेश सिंह 20 वर्ष पथर्रीपारा सोनम का मकान, शैलेष खडिय़ा 22 वर्ष न्यू रेल्वे कालोनी मानिकपुर, राहुल शर्मा 26 वर्ष बुधवारी बाजार, लक्ष्मीनारायण देवांगन 20 वर्ष कांशीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही आरोपी सूरज हथठेल, अभिषेक गिरी उर्फ बाबूमणी ,विकास बाबू उर्फ विकास हिमधर फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही हैं।

janjaagrukta.com