NIA Raid : भाजपा नेता रतन दुबे मर्डर केस में छत्तीसगढ़ में NIA का छापा..
एनआइ ने छापे की जानकारी अपनी अधिकृत वेबसाइट पर शेयर की है। छापे में एनआइए को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या की जांच के लिए NIA ने बस्तर संभगा के कई नक्सल एरिया में बड़ी तलाशी अभियान चलाया। एनआईए ने बुधवार को बस्तर में तकरीबन 10 जगह छापेमारी की है। एनआईए ने छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9.90 लाख रुपये कैश जब्त किया गया।
एनआइ ने छापे की जानकारी अपनी अधिकृत वेबसाइट पर शेयर की है। जिसके मुताबिक एनआइए ने बस्तर में बुधवार को नारायणपुर जिले के तोयनार, कौशलनार, धौड़ाई, कोंगेरा और बड़े नहोद गांवों पर 10 से ज्यादा जगह छापे मारे हैं। सभी गांव नक्सल प्रभावित हैं। यहां से एनआइए ने कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट, 9.90 लाख रुपये तथा नक्सली पर्चे भी बरामद किए हैं। छापे में एनआइए को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।