महिलाओं ने दी सीएमडी कार्यालय में अर्धनग्न प्रदर्शन की चेतावनी..
अर्जित भूमि पर रोजगार प्रदान नहीं किए जाने से नाराज प्रभावित गांव की महिलाओं ने सीएमडी को पत्र लिखा है।
कोरबा, जनजागरुकता। अर्जित भूमि पर रोजगार प्रदान नहीं किए जाने से नाराज प्रभावित गांव की महिलाओं ने सीएमडी को पत्र लिखा है। महिलाओं ने पत्र में लिखा है कि मांग पूरी नही होने पर कारगिल विजय दिवस के दिन अर्धनग्न प्रदर्शन SECL मुख्यालय में किया जाएगा।
भू-विस्थापितों ने बताया है कि एसईसीएल की विभिन्न परियोजनाओं कुसमुंडा. गेवरा, दीपका आदि में उनकी भूमि के अर्जन उपरांत अभी तक रोजगार से षडय़ंत्रपूर्वक वंचित रखा गया है। गलत व्यक्तियों को रोजगार दिया गया है साथ ही उनकी विधिवत जांच न करते हुए उन्हें संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। कई बार आंदोलन करने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो सका है। एसईसीएल द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा, पर कोई हल नहीं निकाला जा रहा। एसईसीएल प्रबंधन के इस निरंकुश एवं तानाशाही रवैये से क्षुब्ध होकर सभी महिला भू- विस्थापित 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के दिन एसईसीएल मुख्यालय के समक्ष अर्धनग्न प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।