Excise Policy Case : मनीष सिसोदिया और के. कविता को एक बार फिर झटका, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत..

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का आदेश दिया।

Excise Policy Case : मनीष सिसोदिया और के. कविता को एक बार फिर झटका, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत..

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर से मनीष सिसोदिया और के. कविता को कोर्ट से झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 25 जुलाई तक बढ़ा दिया है। वही बीआरएस नेता के. कविता की भी  न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ाई गई है। 

दोनों नेताओं को न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर बुधवार (3 जुलाई) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का आदेश दिया।

बता दें कि मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत खत्म हो गई थी। जिसके बाद उन्हें पेश किया गया है। अदालत में अब ईडी से जुड़े मुख्य मामले की सुनवाई 25 जुलाई को होगी। दिल्ली शराब नीति मामले में राजधानी के सीएम अरविंद केजरीवाल भी न्यायिक हिरासत में बंद हैं। उन्हें पिछले महीने जमानत भी मिल गई थी। हालांकि, फिर दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी। शराब नीति मामले में आप के कई नेताओं की गिरफ्तारियां हुई हैं।

janjaagrukta.com