Crime: प्रेमिका के पति ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा कि, प्रेमिका के पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके प्रेमी को मौत के घाट उतारा। घटना आगरा के एटा थाना के अंतर्गत सकीट की हैं।

Crime: प्रेमिका के पति ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

एटा, जनजागरुकता डेस्क। आगरा के एटा थाना के अंतर्गत सकीट के मोहल्ला खरा निवासी युवक को आगरा में प्रेमिका के पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके प्रेमी को मौत के घाट उतारा। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मोहल्ला खरा निवासी दिलीप कुमार के रूप में हुई। बताया जा रहा कि, दिलीप कुमार ने 2020 में हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। जिसमें वह फेल हो गया था। सकीट में एक फोटोग्राफी की दुकान पर काम करने लगा। इस दौरान मोहल्ले की ही एक युवती से उसके प्रेम संबंध कई साल से चल रहे थे, लेकिन युवती के परिजन ने उसकी शादी आगरा में कर दी। 

इस दौरान दिलीप को आगरा बुलाने के लिए खेमा से पति गोविंदा ने फोन कराया। दिलीप ने रुपये न होने की बात कही तो योगेश ने 4 जून को 400 रुपये उसके खाते में डलवाए थे। इस पर दिलीप खेमा से मिलने आगरा चला गया। इस दौरान आरोपी  गोविंदा ने हत्या की साजिश रची। वहीं दिलीप गांव अकबरपुर के बाहर पहुंच गया। जहाँ पहले से तैयार आरोपी ने  दिलीप को पीछे से पकड़ लिया। एक ने उसके गले में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गिर गया। जिसके बाद आरोपी ने आरी से उसका गला काटकर धड़ से अलग कर दिया। वहीं हत्याकांड के बाद पास के ही दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का वितरण कार्यालय में   झाडिय़ों में पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे की मिट्टी को हाथों से हटाया और शव को दफना दिया। वहीं एक जगह सिर तो दूसरी जगह धड़ दबा दिया।

 

बताया जा रहा कि, दिलीप 4 भाइयों में 3 नंबर के था। वह मजदूरी करते था। वह अक्सर काम के लिए एटा से बाहर भी जाया करते था।  इस कारण पहले यही लगा कि काम से गया होगा। मगर, लगातार मोबाइल बंद होने पर शक हुआ। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, रविवार रात को सकीट थाने की पुलिस आगरा आई। वहीं युवती व उसके पति गोविंदा को हिरासत में ले लिया। वहीं एटा पुलिस घटनास्थल पर आरोपी गोविंदा के साथ पहुंची। पहले सिर का कंकाल बरामद किया। वहीं धड़ के कुछ अवशेष मिले। इसके अलावा जूते, शर्ट और बेल्ट भी बरामद की। इस दौरान पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और खोजी कुत्ते को बुलाकर भी साक्ष्य संकलन किया गया। वहीं पुलिस ने प्रेमिका व उसके पति आरोपी गोविंद और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।

janjaagrukta.com