Parliament : संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन भी कार्यवाही स्थगित..

हंगामे के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने भी सदन को 3 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया।

Parliament : संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन भी कार्यवाही स्थगित..
Parliament: Proceedings adjourned on the fifth day of the winter session of Parliament

जनजागरुकता डेस्क। आज सोमवार को संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (winter session) का पांचवा दिन था। इस दौरान आज भी संसद में अदाणी समूह पर लगे आरोपों और संभल हिंसा समेत कई विभिन्न मुद्दों को लेकर एक बार फिर लोकसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष हंगामा करने लगा। विपक्षी नेताओं ने वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए। पहले लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे फिर 3 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई। साथ ही राज्यसभा में करीब 15 मिनट कार्यवाही चलने के बाद विपक्षी नेताओं ने हंगामा किया। हंगामे के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने भी सदन को 3 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया।

janjaagrukta.com