बिरनपुर के हालात बेकाबू, एक घर आग के हवाले, ब्लास्ट

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा, फायर ब्रिगेड पहुंची, आग पर काबू पाया गया।

बिरनपुर के हालात बेकाबू, एक घर आग के हवाले, ब्लास्ट

रायपुर/बेमेतरा, जनजागरुकता। सांप्रदायिक विवाद में युवक की मौत के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बिरनपुर गांव में जमकर उत्पात मचाया। एक घर को आग के हवाले कर दिया है। जिससे घर में रखे गैस सिलेंडर के ब्लास्ट हो जाने से अफरा-तफरी मच गई। ब्लास्ट की आवाज सुनकर वहां पर तैनात पुलिस सकते में आ गई।पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों  वहां से भगाया। पुलिस की मौजूदगी इस तरह की घटनाएं होना पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठती है।  

फ़ायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया काबू 

ग्राम बिरनपुर में हालात बेकाबू है। जबकि बिरनपुर गांव में बड़े बड़े अधिकारी डेरा डालकर बैठे हुए है। बावजूद इसके इस तरह की घटना को अंजाम देना समझ से परे है। आईजी आनंद छाबड़ा पुलिस बल के साथ पहुंच कर उपद्रवियों को भगाया। वहीं घर में रखे गैस सिलेंडर भी फ़ट गए हैं। पुलिस की मौजूदगी में फ़ायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाने में सफल रहे। 

विहिप का छत्तीसगढ़ बंद सफल

बता दें कि बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक विवाद में युवक की मौत के विरोध में विहिप ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया। सोमवार को  भाजपा और विहिप के कार्यकर्ताओं ने नगर में घूम -घूम कर दुकानों को बंद कराया।  

बेमेतरा, साजा के व्यापारियों ने रखी दुकानें बंद

बेमेतरा के व्यापारी संघ ने बंद को समर्थन देते हुए अपनी दुकानें बंद रखीं। जिले के ब्लॉक मुख्यालय बेरला साजा नवागढ़ में भी व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी।

मीडिया वालों पर भी हमला

हालातों का जायजा लेने, रिपोर्ट तैयार करने गए एक मीडियाकर्मी पर भी हमला कर दिया गया। इस दौरान उसका सर फट गया। आईजी आनंद छाबड़ा, खैरागढ़ एसपी अंकिता शर्मा ने कार में लाकर ट्रीटमेंट किया। वहीं पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना के वाहन से पत्रकार को अस्पताल पहुंचाया गया।

janjaagrukta.com