सामाजिक संगठनों के लिए भूमि आंबटन की प्रक्रिया में लाएं तेजी- कलेक्टर

बैठक में कलेक्टर ने सभी समाजों के लिए भूमि आबंटन की प्रकिया में तेजी लाने एवं उक्त कार्य की विस्तृत समीक्षा की।

सामाजिक संगठनों के लिए भूमि आंबटन की प्रक्रिया में लाएं तेजी- कलेक्टर

बलौदाबाजार, जनजागरुकता। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न समाजिक संगठनों, समाज के प्रतिनिधियों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा भूमि आंबटन की घोषणा की गयी है। जिसके क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए कलेक्टर चंदन कुमार ने आज जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में कलेक्टर ने सभी समाजों के लिए भूमि आबंटन की प्रकिया में तेजी लाने एवं उक्त कार्य की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा यह सरकार की प्रमुखता वाले कार्य हैं इसमें जरा भी कोताही न बरतें। यदि किसी समाज के आवेदन में कुछ कागजातों की कमी है तो उनसे बातकर कागजात को पूर्ण कराएं।

सभी समाजों को लाभ होगा

इसके साथ ही सभी नगर के आसपास ही लगे हुए ग्रामीण क्षेत्र में समस्त समाजों के लिए एकजाई जमीन की तलाश करे। ताकि एक ही बड़े भूमि से सबको छोटे छोटे भूमि आबंटित किया जा सके एवं उक्त जमीन का उपयोग सामुदायिक भवन बनाने में किया जा सकता है। एक साथ सभी समाजों के लिए आबंटित होने से सभी उसका बेहतर उपयोग कर सकेंगे। बैठक में संयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी, एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, नरेंद्र बंजारा, ईई लोक निर्माण विभाग टीसी वर्मा सहित कई विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

janjaagrukta.com