श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन शुरु, 122 विदेशी डेलीगेट पहुंचे
कड़ी सुरक्षा की गई है। चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ के जवान तैनात। वर्ष 1986 के बाद कश्मीर घाटी में पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन किया जा रहा है। पाक की हर हरकतों पर भारत नजर रख रहा है।
श्रीनगर, जनजागरुकता डेस्क। शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर एसकेआइसीसी में जी-20 पर्यटन कार्यसमूह का सम्मेलन सोमवार से श्रीनगर में शुरु हो गया। तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में जी-20 सदस्य राष्ट्रों में 17 और आमंत्रित अतिथि देशों में से आठ राष्ट्रों समेत कुल 25 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। श्रीनगर के चप्पे-चप्पे पर कमांडो तैनात कर दिया गया है।
डल झील में नौसेना का मार्कोस दस्ता और सीआरपीएफ के वाटर विंग के जवान तैनात किए गए हैं। कश्मीर घाटी में वर्ष 1986 के बाद यह अपनी तरह का पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है। सम्मेलन पर पाकिस्तान की नजरें टिकी हुई हैं कि कैसे सम्मेलन में व्यवधान उत्पन्न कर सके। लेकिन पाक की हर हरकतों पर भारत नजर बनाए हुए है।
तीसरे पर्यटन कार्य समूह की बैठक, 25 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे
जी-20 सम्मेलन में 25 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जी-20 प्रतिनिधियों का पहला काफिला तीसरे पर्यटन कार्य समूह की बैठक में भाग लेने के लिए श्रीनगर पहुंच गया है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ अमिताभ कांत जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए 122 डेलीगेट एयर एशिया की एक चार्टड विमान सेवा के जरिए दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे हैं।
एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत
श्रीनगर एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत जी-20 की संयुक्त सचिव भावना सक्सेना और जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त महानिदेशक सुरक्षा और मंडलायुक्त कश्मीर व पर्यटन सचिव व अन्य अधिकारियों ने किया। ललित ग्रैंड होटल में मेहमानों के स्वागत में कश्मीरी लोकनर्तकियों ने कश्मीर के मशहूर लोकगीत कराल कूरी काला करेई कुसमन पर कश्मीरी नृत्य रौफ पेश किया।
बैठक श्रीनगर में 24 मई तक चलेगी
जी-20 बैठक श्रीनगर में 22-24 मई तक होगी। श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। बैठक में इस बार आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की भागीदारी सबसे अधिक होगी। विदेशी मेहमान सम्मेलन के अंतिम दिन ग्रीष्मकालीन राजधानी के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने के अलावा मुगलकालीन बागों का भी सैर करेंगे।