Traffic नियम : बड़ा बदलाव.. हेलमेट लगाने पर भी कट सकता है चालान
ट्रैफिक नियमों को बेहतर बनाने के लिए, लोगों को घटना-दुर्घटना से सुरक्षित करने के लिए विभाग समय-समय पर बदलाव करता है। इसी के तहत नया नियम लागू किया गया है।
जनजागरुता डेस्क। किसी भी देश, राज्य या जिलों में कई शासकीय नियम लागू होते हैं। हर नागरिक को उन नियमों का पालन करना होता है। ऐसा नहीं करने पर कानूनन सजा का प्रावधान होता है। ऐसा ही नियम वाहन चलाने व उसमें इस्तेमाल होने वाले हेलमेट के लिए भी लागू है।
यहां पर दोपहिया चालक अनिवार्य हेलमेट की अनदेखी करते हैं। ट्रैफिक पुलिस हेलमेट ना पहनने वाले या फिर हेलमेट को सही तरीके से नहीं पहनने वालों पर काफी सख्ती कर रही है। जो लोग हेलमेट नहीं पहने होते हैं उन पर तो चालान होता ही है। लेकिन जिन लोगों ने हेलमेट पहना है उन पर भी अब चालान कट रहा है।
इसका बड़ा कारण है कि ट्रैफिक नियमों को बेहतर बनाने के लिए, लोगों को घटना-दुर्घटना से सुरक्षित करने के लिए विभाग समय-समय पर बदलाव करता है। देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में कई नए नियमों को जोड़ा गया है। साथ ही नियमों को अधिक सख्त बनाने के लिए जुर्माने को भी बढ़ाया गया है।
ये है हेलमेट पहनने का सही तरीका
बता दें कि मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में एक नए नियम को जोड़ा गया है। उसके बाद से ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों के ठीक से हेलमेट नहीं पहनने पर भी जुर्माना लगा रही है। सीधे तौर पर समझें तो अगर आपने हेलमेट पहना है, लेकिन उसे पहनने का तरीका गलत है तो चालान कटा जा सकता है। नए नियम के तहत आपको जानकारी दे दें कि ट्रैफिक कानून में बदलाव किस तरह से किया गया है..
सलीके के साथ पहनें हेलमेट
प्रायः देखा गया है कि बहुत से लोग हेलमेट को केवल औपचारिकता के तौर पर लेते हैं। इससे गलतियां ये होती है कि हेलमेट तो पहना है लेकिन आपके आधे सिर पर लटकाता दिखता है। वहीं कई लोग हेलमेट का स्ट्रैप नहीं लगाया होता है, तो ऐसे में हेलमेट पहनना व्यर्थ माना जाता है। यह इसलिए क्योंकि दुर्घटना के समय हेलमेट आपके सिर से आसानी से निकलकर सड़क पर चलने वाले किसी दूसरे को नुकसान पहुंचा सकता है।
ऐसे में कटेगा बड़ा चालान
नियमानुसार ऐसी किसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर मोटर वाहन अधिनियम (1988) में नए नियमों को जोड़ा गया है, जिसके तहत ऐसे दोपहिया चालकों पर 1000 का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं अगर आपने हेलमेट पहना है लेकिन वह डुप्लीकेट है या बगैर ISI मार्क वाला है तो भी पकड़े जाने पर आप पर 1,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है। बता दें कि हेलमेट नहीं पहनने पर 2,000 रुपए का चालान कट सकता है।