मां के प्रति भावनाएं अथाक है, पर दुखद है कि सोशल मीडिया पर अधिक दिखाई देती है

मातृ दिवस समारोह- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने मातृ दिवस पर विचार रखे। आदर्श प्रस्तुत करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।

मां के प्रति भावनाएं अथाक है, पर दुखद है कि सोशल मीडिया पर अधिक दिखाई देती है

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज ने बड़े उत्साहपूर्ण वातावरण में मातृ दिवस समारोह का आयोजन किया। इस दौरान समाज की महिलाओं ने खुशनुमा माहौल में उत्साह से अपने दिल की बात रखी।

वक्ताओं ने कहा मां के प्रति भावनाएं अथाक है। पर दुख की बात ये है कि जितनी वास्तविकता में नहीं दिखाई देती उससे कहीं ज्यादा हवाहवाई सोशल मीडिया पर दिखाई देती है। आयोजन में इस विषय पर विचार-विमर्श किया गया।

इस दौरान समाज के सदस्यों ने उन नारी शक्तियों का सम्मान कर प्रोत्साहित किया गया जिन्होंने जीवन साथी के बिना ही अपने बच्चों को बेहतर परवरिश करते हुए संस्कारवान बनाया। कड़ी मेहनत और लगन के बल पर अपने बच्चों को समाज में एक स्थान पर ला खड़ा किया और एक आदर्श प्रस्तुत किया।

आदर्श प्रस्तुत करने वाली महिलाएं सम्मानित

वक्ताओं ने कहा नमन है ऐसी नारी शक्तियों को जो हकीकत में शक्ति अवतार बनकर अकेले ही सभी तरह की जिम्मेवारी बखूबी निभा रही हैं। सम्मानित सदयों में श्रीमती मनोरमा शर्मा, निर्मला दुबे, तारा नायक, नीलम दुबे, श्रीमती गिरजा रानी शामिल हैं। इस आयोजन को उत्साह और आनंद से भरने के लिए मातृ स्वरूपा बहनों ने अपने हाथों से कई तरह के व्यंजन बनाए। सबको प्रेम और स्नेह पूर्वक खिलाया। इस दौरान मनोरंजन के लिए हौजी और एक मिनट गेम खेल कर समय का आनंद उठाया।  janjaagrukta.com