कनाडा के विपक्षी नेता पियरे ने सुनी भागवत कथा, महाराज देवकीनन्दन से लिया आशीर्वाद

कनाडा के टोरांटो में एक सप्ताह तक भागवत कथा आयोजित हुई। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे।

कनाडा के विपक्षी नेता पियरे ने सुनी भागवत कथा, महाराज देवकीनन्दन से लिया आशीर्वाद

टोरांटो, जनजागरुकता डैस्क। कनाडा के टोरांटो में विश्व शांति मिशन के तत्वावधान में मथुरा के भागवताचार्य देवकीनन्दन ठाकुर ने भागवत कथा वाचन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में टोरांटो के लोग एक सप्ताह तक भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में डूबे रहे। इस  कथा को सुनने कनाडा के नेता पियरे पोइलीवर पहुंचे। घंटों बैठकर भागवत कथा का आनंद लिया। पियरे वहां के पोइलीवर प्रमुख विपक्षी नेताओं में से एक हैं। वर्तमान में प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में से एक हैं। इस दौरान विरोधी नेता पियरे ने भागवताचार्य देवकीनन्दन ठाकुर को सम्मनित कर उनसे आशीर्वाद भी लिया। 

पियरे को रहेगा हिन्दू कमेटी का पूरा समर्थन- देवकीनन्दन

महाराज देवकीनन्दन ठाकुर ने उनको भविष्य में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए शुभकामनाएं दीं और भारत के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपके साथ हमारा और हिन्दू कमेटी का पूरा समर्थन रहेगा।

भारत और कनाडा के संबंधों में जल्द सुधार लाएंगे- पियरे पोइलीवर

इस बीच विपक्षी नेता पियरे पोइलीवर ने कहा वह भारत और कनाडा के संबंधों में सुधार करेंगे। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलना पसंद करेंगे। कनाडा में हिन्दू फोबिया के बारे बोलते हुए उन्होंने भारत-कनाडा संबंधों का जिक्र किया। विपक्षी नेता पियरे ने कहा कि वह हिन्दू भाईचारे के साथ काम करना चाहते हैं और कनाडा में हिन्दू भाईचारे के योगदान को मान्यता देना चाहते हैं। 

ये लोग मौजूद रहे

इस भागवत कथा में आयोजक राकेश कुमार शर्मा, नेशनल एग्जीक्यूटिव कनाडा इंडिया ग्लोबल फोरम और राष्ट्रीय प्रधान भारती मोदी आर्मी कैनेडा और दिनेश गौतम डायरेक्टर विश्व शांति ट्रस्ट कनाडा मौजूद रहे।

janjaagrukta.com