ग्रीस के दक्षिणी तट पर शरणार्थियों से भरा जहाज डूबा, 79 की मौत, कई लापता
तलाशी अभियान में लगे कोस्ट गार्ड और नौसेना के जहाज ने अब तक 104 लोगों को बचाया है।
एथेंस, जनजागरुकता डेस्क। ग्रीस के दक्षिणी तट पर पेलोपोनीज क्षेत्र से करीब 75 किलोमीटर दूर बुधवार रात शरणार्थियों से भरा छोटा जहाज डूब गया। जहाज के डूबने से 79 लोगों की मौत हो गई। कई लोग अभी भी लापता हैं। जिसकी तलाश की जा रही है।
जहाज में 750 लोग सवार का अनुमान
एक यूरोपीय रेस्क्यू सपोर्ट चैरिटी ने कहा जहाज में 750 लोग सवार होने का अनुमान लगाया है। अधिकारियों का कहना है कि 104 लोगों को बचाया जा चुका है। बचाए गए लोगों में से 25 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाए लोगों में मिस्त्र के 30, पाकिस्तान के 10, सीरिया के 35 और दो फिलिस्तीनी शामिल हैं। सुरक्षित बचे शरणार्थियों को दक्षिणी बंदरगाह कालामाटा में रखा गया है।
तलाशी अभियान में हेलीकाप्टर के साथ ड्रोन शामिल
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान में कोस्ट गार्ड और नौसेना के जहाज, वायु सेना के हेलीकाप्टर के साथ ही ड्रोन शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इटली जा रहा जहाज पूर्वी लीबिया के टोब्रुक क्षेत्र से आया था।