बीजापुर के फरसेगढ़ क्षेत्र के कई गांव में फैला डायरिया, मरीज हलाकान
क्षेत्र के अस्पतालों में पैर रखने की जगह नहीं, लोगों को डंडे में रस्सी बांधकर ग्लूकोज चढ़ाई जा रही है।
बीजापुर, जनजागरुकता। बीजापुर जिले के कई गांव डायरिया के चपेट में आने से आसपास के अस्पतालों में इलाज कराने वालों की भीड़ एकाएक बढ़ गई है। दो दिनों में आसपास के 300 लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित है। मरीजों के लिए अस्पताल में जगह नहीं बची है। फरसेगढ़ क्षेत्र के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित है।
300 से ज्यादा मरीज उल्टी-दस्त की चपेट में
जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के 13 गांवों में उल्टी-दस्त फैलने की खबर से सनसनी फैल गई है। दो दिनों में ही इन गांवों में 300 से ज्यादा मरीज उल्टी-दस्त के चपेट में आ गए हैं। इलाज के लिए लोग अस्पताल की ओर दौड़ लगा रहे है। लेकिन अस्पताल में पहले से मरीजों का जमावड़ा लगा हुआ है। मरीजों को बेड मिलना तो दूर अस्पताल की जमीन भी नसीब नहीं हो रहा है। जिससे लोग खासे परेशान है। अस्पताल का नजारा देख लोगों के होश ही उड़ गए।
अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए जगह भी नहीं मिल रहीं
बताया जाता है कि फरसेगढ़ क्षेत्र के 13 गांव डायरिया की चपेट में है। 2 दिनों के भीतर मरीजों की संख्या 300 से अधिक पहुंच गई है। मरीजों के लिए अस्पताल में इलाज के लिए जगह भी नहीं मिल रही है। वहीं जगह न होने के चलते मरीजों को पास के ही बालक आश्रम में जमीन पर लिटाकर उपचार किया जा रहा है। मरीजों को ग्लूकोज चढ़ाने के लिए डंडों के सहारे रस्सी में बांधकर ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई जा रही है। वहीं कुछ गंभीर मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुटरू रेफर किया गया है।