इस राज्य में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी..

दुनियाभार के कई देशों में फैल रहे मंकीपॉक्स को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

इस राज्य में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी..
file photo

पटना, जनजागरुकता डेस्क। दुनियाभार के कई देशों में फैल रहे मंकीपॉक्स को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। साथ ही साथ एयरपोर्ट पर सतर्कता बरती जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक बिहार स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार से पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी हैं। इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं।

बता दें की बिहार के इन दोनों एयरपोर्ट पर बैनर के साथ मे आई हेल्प यू डेस्क लगाकर चिकित्साकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा पिछले 21 दिन में विदेशों से आने वाले यात्रियों की हिस्ट्री लेने तथा उनसे सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म भरवाने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल दक्षिण अफ्रीका, केन्या, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, नाइजीरिया, स्वीडन, पाकिस्तान, बांग्लादेश फिलीपीन्स, थाईलैंड समेत कई देशों में मंकी पॉक्स के मरीज मिले हैं। वहीं 14 अगस्त को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है।

janjaagrukta.com