बारिश में सावधान : पोखर से बचने पकड़ लिया बिजली का खंभा, करंट से मौत

बारिश के कारण पानी भर गया था। इस वजह से पोखर से बचने के लिए युवती ने रेलवे स्टेशन में बिजली का खंभा पकड़ा तो हादसे का शिकार हो गई। करंट लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई।

बारिश में सावधान : पोखर से बचने पकड़ लिया बिजली का खंभा, करंट से मौत

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। बारिश का समय है और खतरा बढ़ गया है। खासकर करंट लगने की घटनाएं सामने आने लगी है। ऐसा ही मामला दिल्ली रेलवे स्टेशन में सामने आया है। जहां एक युवती की करंट लगने से मौत हो गई।

रेलवे पुलिस के अनुसार दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगातार बारिश हो रही है। इस कारण से स्टेशन पर जलभराव हो गया। जहां स्टेशन में लगे एक बिजली के खंभे में करंट दौड़ रहा था जिसकी चपेट में आने से एक युवती की जान चली गई।

पोखर से बचने बिजली का खंभा पकड़ लिया

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार की रहने वाली साक्षी आहूजा सुबह करीब साढ़े पांच बजे भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन पहुंचीं थी। पोखर से बचने के लिए उसने बिजली का खंभा पकड़ लिया, तभी उसे बिजली का जोरदार झटका लगा, जिससे उसकी मौत हो गई।

लापरवाही की तार

पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाने की कोशिश की। उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना स्थल खंभे के नीचे बिजली के नंगे तार दिखाई दे रहे हैं, जिसके कारण एक की जान चली गई। वहीं आगे भी ऐसी दर्दनाक दुर्घटना होने की आशंका है। अब रेलवे और पुलिस घटना की जांच कर रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

janjaagrukta.com