कांग्रेस नेता जिला, ब्लॉक व बूथों में जाकर सरकार की उपलब्धियां बताएं- कुमारी सैलजा

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मोर्चा-संगठन, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस प्रभारी सैलजा ने मंत्रणा की।

कांग्रेस नेता जिला, ब्लॉक व बूथों में जाकर सरकार की उपलब्धियां बताएं- कुमारी सैलजा
file photo

 

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव इस साल नवंबर में होना है। इसके मद्देनजर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने स्तर पर सियासी समीकरण और दांव-पेंच में लगी हुई हैं।इसी के तहत कांग्रेस की महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में मोर्चा-संगठन, प्रकोष्ठ और विभागों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में चुनाव के मद्देनजर प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को कई चुनावी टिप्स दिए । वहीं जिला और ब्लॉक स्तर की तैयारियों को लेकर जायजा भी लिया। बूथ चलो अभियान को लेकर भी चर्चा की।

बैठक में तमाम कांग्रेस प्रकोष्ठों के अध्यक्ष मौजूद रहे

कांग्रेस की महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में मोर्चा-संगठन, प्रकोष्ठ, विभागों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित तमाम कांग्रेस प्रकोष्ठों के अध्यक्ष  महासचिव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

प्रत्येक बूथों में जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताएं

छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने बैठक में आगमी विधानसभा चुनाव की  खास रणनीति पर प्रकोष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा की। बूथ मैनेजमेंट को लेकर कई तरह के टिप्स दिए। और कहा कि सभी पदाधिकारी प्रत्येक बूथों में जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धि और कांग्रेस के विचार धारा से अवगत कराने पर जोर दिया। जिला,ब्लाक व प्रकोष्ठ पदाधिकारियों से अब तक की गतिविधिय़ों की जानकारी ली।

janjaagrukta.com