जीएसटी पर शासन की उपलब्धियों और इसकी वृद्धि के लिए रोडमैप पर चर्चा
6वीं जीएसटी दिवस के अवसर पर सेंट्रल जीएसटी मुख्यालय में समारोह का आयोजन किया गया।
रायपुर, जनजागरुकता। सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क कार्यालय, रायपुर ने 6वीं जीएसटी दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर बताया गया कि जीएसटी के कार्यान्वयन के छह साल पूरे होने और भारतीय अप्रत्यक्ष कराधान प्रणाली में परिवर्तनकारी सुधारों और देश की अर्थव्यवस्था के निर्बाध एकीकरण की शुरुआत की गई।
रायपुर जीएसटी भवन, टिकरापारा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभी शासकीय अधिकारी, प्रमुख करदाता, कर पेशेवर, सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारियों ने जीएसटी पर शासन की उपलब्धियों पर विचार रखे गए। आगे की वृद्धि के लिए भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की गई।
प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मान
आयुक्त, जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, रायपुर अबू समा ने प्रमुख करदाताओं और व्यापार संघ को सम्मानित किया। वहं रायपुर आयुक्तालय के दस अधिकारियों को भी जीएसटी के कार्यान्वयन और प्रशासन में उनकी ईमानदारी और असाधारण कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं उन्होंने जीएसटी पारिस्थितिकी तंत्र में शामिल सभी हितधारकों के प्रति उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
6 साल पहले लागू हुई थी जीएसटी
बता दें कि 1 जुलाई, 2017 को देशभर में जीएसटी लागू हुआ था। इसी के तहत 6वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सेंट्रल जीएसटी मुख्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उद्योग एवं व्यापार जगत के प्रतिनिधि, कर सलाहकार संगठन के प्रतिनिधि, सर्वाधिक राजस्व देने वाले करदाता शामिल हुए।