विद्यार्थियों की आंतरिक सुंदरता को निखारने का प्लेटफार्म है मंच- डॉ. शैलेंद्र पटेल

महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन।

विद्यार्थियों की आंतरिक सुंदरता को निखारने का प्लेटफार्म है मंच- डॉ. शैलेंद्र पटेल


रायपुर, जनजागरुकता। महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सालभर की बेहतर और उत्कृष्ट खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को यह प्रोत्साहन सम्मान कुलसचिव, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर डॉक्टर शैलेंद्र पटेल व अध्यक्ष शिक्षा प्रचारक समिति अजय तिवारी व सचिव अनिल तिवारी, उपाध्यक्ष आरके गुप्ता, प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी ने प्रदान किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. शैलेंद्र पटेल ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है जहां हर प्रतिभा को सम्मानित होने के अवसर की तलाश रहती है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने नियमित अध्ययन अध्यापन की प्रक्रिया के साथ बाहरी गुणों को निकालते हुए आगे आने की कोशिश करनी चाहिए। उनका कहना था कि छात्र-छात्राओं की आंतरिक सुंदरता को आगे बढ़ाने का यह बेहतर मंच है। यह प्रयास महाविद्यालय कर रहा है इसके लिए महाविद्यालय प्रबंधन को बधाई और विश्वविद्यालय स्तर भी इस स्तर को आगे बढ़ाने की कोशिश में रहता है।

सभी लें विजेता बच्चों से प्रेरणा
समारोह की अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा आज का दिन महत्वपूर्ण है। अध्ययन के साथ गतिविधियों में विशेष प्रतिभा दिखाने वाले सम्मानित हो रहे हैं। सभी को इससे प्रेरणा लेकर आगे आने की कोशिश करना चाहिए ताकि वह आने वाले साल में पुरस्कृत हो सकते हैं।

हर स्तर पर यहां के विद्यार्थी आगे
प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी ने महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बधाई दी। कहा कि महाविद्यालय के छात्र हर स्तर पर सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं।महाविद्यालय में नौकायन खेल की शुरुआत रविशंकर विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में की गई और निरंतर आयोजन का दायित्व निभाते आ रहा है।

तैराकी, नौकायन में नाम रौशन किया
आयोजन में तैराकी में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रीति बघेल और नौकायन में गोल्ड मेडल जीतने वाली शालू प्रधान के साथ महाविद्यालय की सभी प्रतिभावान प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। janjaagrukta.com