डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन चुनाव, एचसी राठौर चुने गए प्रांताध्यक्ष

छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का 9वां प्रांतीय अधिवेशन पंजाब केसरी भवन जोरा रायपुर में हुआ। जहां संघ के नए पदाधिकारियों के लिए चुनाव हुआ।

डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन चुनाव, एचसी राठौर चुने गए प्रांताध्यक्ष

रायपुर, जनजागरुकता। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के चुनाव के परिणाम देर शाम को जारी किया गया। एचसी राठौर को प्रांताध्यक्ष चुना गया। वहीं वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष अलोक नागपुरे और अंकेक्षक धनंजय देवांगन बनाए गए। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सदस्यों ने बधाई दी। शुभकामनाएं प्रेषित की।

छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का 9वां प्रांतीय अधिवेशन पंजाब केसरी भवन जोरा रायपुर में हुआ। जहां संघ के नए पदाधिकारियों के लिए चुनाव हुआ। इससे पहले एसोसिएशन के संरक्षक हरिओम शर्मा की अध्यक्षता में अधिवेशन का प्रथम सत्र प्रांताध्यक्ष आरके रिछारिया, उप प्रांताध्यक्ष एचसी राठौर और प्रमोद कुमार नामदेव सेक्रेटरी सेन्ट्रल जोन, अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ नई दिल्ली ने एसोसिएशन के सदस्यों को मार्गदर्शन दिया।

अधिवेशन में अध्यक्ष पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रदीप वर्मा, जल संसाधन से द्वारिका जायसवाल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से एपी वैद्य के साथ प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ सभी जिला समिति के अध्यक्षों ने एसोसिएशन की महत्ता बताई। 

महामंत्री केपी वोपचे ने कार्यकारिणी का प्रतिवेदन पेश किया। वहीं सुदेश ताम्बा ने आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही आगामी रूपरेखा तैयार की गई। वहीं द्वितीय सत्र में निर्वाचन पर्यवेक्षक सिद्धेश्वर पाटनवार, आरके शुक्ला और एके सिंह के मार्गदर्शन में 2023 से 2026 तक के लिए प्रांताध्यक्ष, वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष और अंकेक्षक के निर्वाचन के लिए संघ के सदस्यों ने मतदान किया। 

अधिवेशन में प्रदेश के सभी कार्मिक विभागों के संघ से संबंधित लगभग 1000 सदस्य, जिसमें उप अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यपालन अभियंता और अधीक्षण अभियंता शामिल हुए। अतिरिक्त महामंत्री नागपुरे और प्रकाश सिंह ठाकुर ने अधिवेशन का संचालन किए। सचिव जिला समिति, जगदलपुर गीत गोविन्द साहू ने जानकारी दी।

janjaagrukta.com