सीएम बघेल का स्वागत हसौद के प्रसिद्ध पेड़े से तौलकर किया

सीएम भूपेश बघेल के बिर्रा आगमन पर हसौद के प्रसिद्ध पेड़े से तौलकर स्वागत किया गया।

सीएम बघेल का स्वागत हसौद के प्रसिद्ध पेड़े से तौलकर किया

रायपुर, जनजागरुकता। सीएम भूपेश बघेल के ग्राम पंचायत बिर्रा आगमन पर स्थानीय निवासियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा हसौद के प्रसिद्ध पेड़े से तौलकर उनका स्वागत किया गया।

इनकी उपस्थिति रही

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय, विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव, खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री संदीप साहू, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास, शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर, गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

janjaagrukta.com