पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 140 कट्टा धान जब्त
बताया गया कि, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध धान भंडारण करते आरोपी रजन यादव (Rajan Yadav) के पास से 2 अलग-अलग वाहनों के माध्यम से 70-70 कट्टा धान कुल 140 कट्टा धान को जब्त किया है।
महासमुंद, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के महासमुंद (Mahasamund) जिले में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध धान भंडारण करते आरोपी रजन यादव (Rajan Yadav) के पास से 2 अलग-अलग वाहनों के माध्यम से 70-70 कट्टा धान कुल 140 कट्टा धान को जब्त किया है। साथ ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने आरोपियों के विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। बता दें कलेक्टर विनय कुमार लंगेह (Vinay Kumar Langeh) और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा उमेश कुमार साहू (Umesh Kumar Sahu) के निर्देशन में लगातार अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। इस बीच बीती रात राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि, रजन यादव (Rajan Yadav) निवासी टरबोड़ा, नुआपड़ा (ओडिशा) से 140 कट्टा धान घर में बिना पर्याप्त दस्तावेज के धान का भंडारण किया गया है। जिसके बाद बीती देर रात बसना के ग्राम टरबोड़ा में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध धान भंडारण करते आरोपी रजन यादव (Rajan Yadav) के पास से 2 अलग-अलग वाहनों के माध्यम से 70-70 कट्टा धान कुल 140 कट्टा धान को मंडी इंस्पेक्टर सिदार (Inspector Sidar) और साजिदखान (Inspector Sajid Khan) की उपस्थिति में जब्त किया है। साथ ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने आरोपियों के विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया हैं।