सीजी में शराब घोटाला- ईओडब्ल्यू ने शुरू की जांच, 35 अफसरों को तलब

ईडी से मिले पत्र के बाद छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले पर पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया गया है।

सीजी में शराब घोटाला- ईओडब्ल्यू ने शुरू की जांच, 35 अफसरों को तलब

रायपुर, जनजागरुकता। बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में नई जानकारी मिल रही है। इसके अनुसार छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले की जांच ईओडब्ल्यू ने शुरू कर दी है। 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) से मिले पत्र पर प्रदेश के शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने आबकारी विभाग के 35 अफसरों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

जानकारी दे दें कि, ईडी ने शराब घोटाला मामले में कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित और आबकारी अधिकारी एपी त्रिपाठी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है। अब इस करोड़ों के शराब घोटाला मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने जांच शुरू कर दी है। 

पूर्व अधिकारियों से भी होगी पूछताछ

इसके लिए आबकारी विभाग के 35 अफसरों को पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू दफ्तर बुलाया गया है। इनमें छत्तीसगढ के बिलासपुर, जांजगीर चांपा, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदा बाजार सहित अन्य जिले के पूर्व आबकारी अधिकारी भी शामिल हैं।

janjaagrukta.com