Mali Attack : आतंकी हमलों में 49 नागरिकों सहित 64 की मौत
आतंकियों ने माली के सैन्य ठिकाने और यात्री नाव को निशाना बनाया। हमलों की जिम्मेदारी अल-कायदा से जुड़े एक संगठन ने ली है।
बमाको, जनजागरुकता डेस्क। आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े एक संगठन ने उत्तरी माली के एक सैन्य ठिकाने और एक यात्री नाव पर हमला कर दिया। उत्तरी माली में हुए हमले में 64 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माली सरकार का कहना है कि आतंकियों ने अलग-अलग दो जगह हमला किया। पहला हमला आतंकियों ने नाइजर नदी पर टिम्बकटू नाव पर किया तो वहीं, दूसरा हमला आतंकियों ने बंबा के एक सैन्य ठिकाने पर किया। दोनों हमलों में कुल 49 आम नागरिक और 15 सैनिकों की जान चली गई। दावा किया जा रहा है कि आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े एक संगठन ने इस हमले को अंजाम दिया है।
अलग-अलग आतंकी हमलों में 64 लोगों की मौत
माली की सेना ने सोशल मीडिया पर कहा था कि हथियारों से लैस आतंकवादी समूहों ने नाव पर लगभग 1100 GMT पर हमला किया। वहीं ऑपरेटर कोमानव ने अलग से कहा कि नदी के किनारे बसे शहरों के बीच एक रास्ते पर जा रहे जहाज पर करीब रॉकेट ने निशाना बनाया। उन्होंने जहाज के इंजन को टारगेट किया था। वहीं इन हमलों की जिम्मेदारी अल-कायदा से जुड़े एक संगठन ने ली है।