प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की विश्वसनीयता बढ़ी- सीएम बघेल

पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के डायमंड जुबली कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने भागीदारी दी। यहां 700 बिस्तरीय एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन किया।

प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की विश्वसनीयता बढ़ी- सीएम बघेल

रायपुर, जनजागरुकता। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के डायमंड जुबली कार्यक्रम के तहत मेडिकल कॉलेज और संबद्ध डॉ. बीआर अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के अंतर्गत 700 बिस्तरीय एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन किया। इस भवन का निर्माण 325 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। कार्यक्रम की उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अध्यक्षता की।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के ‘‘डायमंड जुबली समारोह‘‘ के शुभारंभ के साथ ‘‘छत्तीसगढ़ इंटर मेडिकल कॉलेज टेबल टेनिस स्पर्धा‘‘ का भी उद्घाटन किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज सभागार में सीएम बघेल ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम किया उसका परिणाम यह है कि प्रदेश के शासकीय अस्पतालों की विश्वसनीयता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि करोना महामारी के समय स्वास्थ्य विभाग का हरेक स्टाफ ने जो काम किया है वह अद्भुत, बेमिसाल और कल्पना से परे किया। इसके लिए आप सबको बधाई।

लोगों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ता- सीएम 

प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज के समय में कदम से कदम मिलाकर चलना ही बड़ी बात है। पहले मलेरिया के मरीज रोज सुनने को मिलते थे। क्योंकि लोगों को इलाज कराने के लिए कोसों दूर जाना पड़ता था। लेकिन आज हमारी सरकार ने  स्वास्थ्य सेवा पर विशेष ध्यान दिया है। गली-मुहल्लों, साप्ताहिक बाजारों के अलावा गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, ब्लाक व जिला के सरकारी अस्पतालों में हमने चाकचौबंद व्यवस्था की है। लोगों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ता है। हमारी सरकार ने 70 प्रकार की जांचों को निशुल्क कर दिया है। हमारी स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से आज कई बीमारियों पर नियंत्रण हुआ है।

प्रदेश का स्वास्थ्य टीम हर संकट से मुकाबला करने को तैयार

सीएम भूपेश ने कहा कि कोरोना महामारी के समय जो देश-प्रदेश में संकट आया था उसे लोग भूले नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग का हरेक स्टाफ ने महामारी के संकट के समय जो काम किया है वह अतुलनीय, अद्भूत, बेमिसाल और कल्पना से परे है। इसके लिए आप सबको दिल से बधाई देता हूं। आज प्रदेश का स्वास्थ्य टीम हर संकट से मुकाबला करने को तैयार है। यही कारण है कि आज सरकारी अस्पतालों के प्रति विश्वसनीयता बढ़ी है। 

आज सीएम ने भूमिपूजन किया है, लोकार्पण भी करेंगे

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और संबद्ध डॉ. बीआर अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के अंतर्गत 700 बिस्तरीय एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन हुआ है इसके लिए बधाई देता हूं। आज सीएम भूपेश बघेल ने भूमिपूजन किया, भविष्य में सीएम बघेल ही लोकार्पण करेंगे ऐसी उम्मीद प्रदेश की जनता से करता हूं। डॉ. बीआर अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में एक से एक आधुनिक मशीनें हैं जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। एशिया की सबसे एडवांस मशीनरी भी यहीं है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी सरकार ने बड़े काम किए हैं। प्रदेश को एक और मेडिकल कालेज के लिए एप्रुवल मिल गया है। आने वाले भविष्य में सबसे बड़े अस्पताल के रूप में गिनती होगी।   

नये अस्पताल भवन बनने से 2000 बिस्तर की होगी सुविधा

डीन दीप्ती नागरिया ने कहा कि आज पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के 60 वें जन्मदिवस के अवसर पर 700 बिस्तर नवीन चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन समारोह हो रहा है यह हमारे गर्व की बात है। आज से 60 साल पहले  एक छोटे से आयुर्वेद अस्पताल से ओपीडी शुरू की थी। आज हम कहां हैं आप सभी देख रहे हैं। 1996 में 700 बिस्तर अस्पताल का लोकार्पण हुआ था तब हमारा सबंध डीके अस्पताल से रहा। आज हमारा सौभाग्य है कि 700 बिस्तर नवीन अस्पताल के लिए भूमिपूजन हो रहा है। इस तरह अब 2000 बिस्तर वाला हो जाएगा।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश गुप्ता ने किया। समारोह में पूर्वमंत्री व विधायक सत्यनारायण शर्मा, राज्य मंत्री विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, डीन दीप्ती नागरिया सहित बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र-छात्राएं व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

janjaagrukta.com