पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को 3506 हजार करोड़ के विकास कार्यो की दी सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में नविन रेल कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए के रायगढ़ पहुंचे थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ को अनेको विकास कार्यो की सौगात दी।
रायगढ़, जनजागरुकता। पीएम मोदी ने रायगढ़ के कोडतराई गांव में करीब 6,350 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में 50 बिस्तरों वाले ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला रखी और जांच की गई आबादी को 1 लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड वितरित किए। इन रेल परियोजनाओं में छत्तीसगढ़ पूर्व रेल परियोजना चरण-I, चंपा से जमगा के बीच तीसरी रेल लाइन, पेंद्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन और तलाईपल्ली कोयला खदान को एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन से जोड़ने वाली एमजीआर (मेरी-गो-राउंड) प्रणाली शामिल है।
पीएम 50 बेड वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' का भी शिलान्यास किया। ‘प्रधानमंत्री- आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन' के तहत कुल 210 करोड़ रुपए की लागत से दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा।
सिकल सेल परामर्श कार्ड का किया वितरण
का वितरण राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएसएईएम) के अंतर्गत किया गया है। जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2023 में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में की थी। पीएम ने छत्तीसगढ़ में सिकल सेल रोग की जांच कराने वाली आबादी के बीच एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का भी वितरण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया की बड़ी संस्थाएं भारत की सफलता से सीखने की बात कर रही हैं, क्योंकि आज देश के हर राज्य को विकास में बराबर की प्राथमिकता मिल रही है।