महादेव एप पर ED ने मारा छापा, जप्त किये 417 करोड़
ऑनलाइन महादेव सट्टा एप के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्यवाही की है। इससे जुड़े लोगों के कब्जे से 417 करोड़ रुपये कैश व जेवरात जब्त किया है।
रायपुर, जनजागरुकता। ऑनलाइन महादेव सट्टा एप के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्यवाही की है। इससे जुड़े लोगों के कब्जे से 417 करोड़ रुपये कैश व जेवरात जब्त किया है। ईडी की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि ईडी ने महादेव एप से जुड़े संदिग्धों के कोलकाता, भोपाल, मुंबई आदि शहरों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी मात्रा में सबूत हासिल किए हैं और 417 करोड़ रुपये की जब्त किया गया है।
सूत्रों के अनुसार ईडी ने महादेव एप सट्टा के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस मामले में पहले ही पकड़े गए सीबी वर्मा उर्फ चंद्रभूषण वर्मा द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रायपुर, भोपाल, मुंबई, कोलकाता में ईडी ने सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सौरभ चंद्राकर के विवाह समारोह में फंडिंग करने वाले लोग भी शिकंजे में आए हैं। ईडी ने अब तक ₹417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। ये संपत्तियां 39 लोकेशन पर जब्त की गई हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी सौरभ चंद्राकर के विवाह में 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। मेहमानों को लाने ले जाने के लिए प्राइवेट जेट, होटल, गिफ्ट, वेडिंग प्लानर, डेकोरेशन पर खर्च हुई थी बड़ी रकम । बताया जा रहा है कि शादी के दौरान 112 करोड रुपए हवाला के जरिए भेजे गए थे।