एक देश एक चुनाव में है बहुत से कानूनी जटिलताएं- पूर्व चुनाव आयुक्त त्रिवेदी
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर हेरिटेज की "एक देश एक चुनाव" पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।
रायपुर, जनजागरुकता। एक देश एक चुनाव इस समय देश में कराना संभव नहीं है। इसके बहुत से कानूनी जटिलताओं से गुजरना होगा। यह विचार छत्तीसगढ़ के पूर्व चुनाव आयुक्त सुशील त्रिवेदी ने रोटरी क्लब ऑफ रायपुर हेरिटेज की एक सभा में व्यक्त किए।
मामले पर त्रिवेदी ने आगे कहा संसद के दोनों सदनों से दो तिहाई बहुमत से कानून पास कराना होगा, साथ में विधान सभाओं से भी पास कराना होगा। ग्राम पंचायतों से लेकर संसद तक के प्रतिनिधियों को चुनना, लाखों ईवीएम मशीनों की व्यवस्था, साथ में पुलिस बल की भी व्यवस्था यह एक जटिल एवं खर्चीला कार्य है। पूर्व चुनाव आयुक्त त्रिवेदी ने यह भी बताया कि भारत सरकार के राज पत्र में प्रकाशित हुआ है कि इस समय एक साथ चुनाव करना असंभव है।
इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार देश के मुख्य मुद्दों पर से ध्यान भटकाने के लिए यह शगूफा छोड़ा गया है। चर्चा में सनत जैन, अवध चंद्राकर, मनमोहन अग्रवाल, पंकज शर्मा, शांति बरडिया, जितेंद्र भारद्वाज, राजेंद्र जैन, डॉ. आनंद महलवार, दिलीप कौशिक, शशि कुमार खुंटिया एवं अवधेश शर्मा ने भाग लिया।
कार्यक्रम में डॉ. आनंद महलवार को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य बनाये जाने पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम मैं क्लब अध्यक्ष तोषण चंद्राकर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।