दल्ली के युवाओं ने रोजगार के लिए निकाली रैली, अधिकारियों से प्रार्थना की
युवा बेरोजगार संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जहां कलेक्टर और बीएसपी खदान मुख्य महाप्रबंधक को राजहरा के युवाओं को रोजगार दिलाने ज्ञापन सौंपा।
दल्लीराजहरा, जनजागरुकता। युवा बेरोजगार संघ ने रोजगार की मांग को लेकर नगर में बाईक रैली निकाली। इस दौरान युवाओं ने बीएसपी माइंस के कार्यालयों के साथ ही शासकीय कार्यालयों के सामने प्रदर्शन कर नारे लगाए। अधिकारियों को बेरोजगार की समस्या हल करने के लिए अपील की गई।
जैन भवन चौक से शुरू रैली वापस सभा में तब्दील हो गई। सभा को युवा बेरोजगार संघ के अध्यक्ष मुख्य वक्ता मुश्ताक अहमद ने संबोधित किया। उन्होंने सारगर्भित उद्बोधन में के बाद संबंधित विभागों को ज्ञापन देने की जानकारी दी। राजहरा नगर के युवा बेरोजगारों के हित के लिए ज्ञापन कलेक्टर के नाम पर सौंपा गया। तथ्यों को रख कर अधिकारियों से अपेक्षा की गई।
संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने जानकारी दी कि युवा बेरोजगार संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जैन भवन चौक में रखा गया। रैली की शुरुआत नगर देव राजहरा बाबा मंदिर में दर्शन कर की गई। युवा बाईक रैली के माध्यम से नगर भ्रमण करते हुए राजहरा खदान समूह के माईंस आफिस में पहुंच कर नारेबाजी की गई। उसके बाद मुख्य महाप्रबंधक खदान आरबी गहरवार से सभागार में साथियों ने ज्ञापन के संबंध में चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। आग्रह किया कि इस पर त्वरित कार्यवाही की जाए।
एसडीएम के पास रखी बात
इसके बाद संघ के युवाओंका काफिला नया बाजार होते हुए बस स्टैंड चौक पहुंचा। जहां से एसडीएम राजहरा के कार्यलय पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और एसडीएम राजहरा सुरेश कुमार साहू को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
बीएसपी प्रबंधन के नाम सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन के माध्यम से युवा बेरोजगार संघ ने भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रबंधक खदान समूह, राजहरा खदान समूह अंतर्गत आने वाले खदानों में राजहरा नगर के युवा बेरोजगारों को नौकरी में प्राथमिकता देने की मांग की। तत्पश्चात युवा बेरोजगार संघ के युवा बाईक रैली से जैन भवन चौक पहुंचे और सभा में शामिल हुए।
खदानों के ठेका काम में युवाओं के लिए काम नहीं
अध्यक्ष अहमद ने बताया राजहरा खदान समूह के विभिन्न खदानों में ठेकों के माध्यम से सैकड़ों काम बीएसपी प्रबंधन द्वारा निकाले जा रहे हैं। कुछ क्षेत्र विशेष में बीएसपी प्रबंधन द्वारा निकाले गए ठेकों में यह कहा जाता है कि उक्त कार्य में प्रशासन (कलेक्टर/एसडीएम) द्वारा खदान के लाल पानी से प्रभावित लोगों की सूची दी गयी है और उन्हीं लोगों के लिए यह कार्य निकाला गया है। अतः नगर के अन्य नए बेरोजगारों को काम देना संभव नहीं है। उनका कहना है कि प्रबंधन के उक्त कथन से कई प्रश्न और जटिल समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, उन्होंने कहा..
- आज राजहरा के खदानों से निकल रहे अयस्क से न केवल प्रदेश का बल्कि देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है।
- प्रदेश एवं देश के हो रहे इस क्रमोत्तर विकास में नगर के लोग भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं वे आज अपने बेरोजगार बच्चों को लेकर चिंतित रहते हैं। विभिन्न खदान समूहों में चल रहे विभिन्न ठेकों में इनके बच्चों को कार्य न मिलने से इनके अंदर कुंठा की भावना जागृत हो रही है।
- प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं अथवा वाशिंदों के लिए विभिन्न योजनाएं लायी जाती हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के सैकड़ों अवसर निर्मित होते हैं। किन्तु यह बहुत ही विडम्बना की बात है कि इन योजनाओं में शहरी क्षेत्रों के युवाओं के लिए कोई जगह नहीं होती है।
- आज बीएसपी द्वारा जिन क्षेत्रों में खदान संचालित किया जा रहा है वहां भूमि अधिग्रहण के समय निजी क्षेत्रों एवं प्रभावित ग्रामों के लोगों को न केवल मुआवजा दिया गया बल्कि उनके घर वालों/आश्रितों को बीएसपी में नौकरी भी दी गयी थी। हमारी मांग है कि उन्हें बीएसपी में नियमित रूप में नौकरी दी जाए, मगर राजहरा के युवाओं को भी रोजगार दिया जाए।
- नगर के हम बेरोजगार ग्रामीण युवाओं/ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार मिलने के खिलाफ नहीं हैं किन्तु किसी भी कार्य में समानता का आभाव विद्वेष की भावना पैदा करती है। आज राजहरा/दल्ली, झरनदल्ली/ महामाया/ दुलकी खदानों में लाल पानी के नाम पर ग्रामीणों को रोजगार प्रदान करने राज्य शासन/ राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारी जिस तरह से बीएसपी प्रबंधन पर दवाब डालते हैं और इसमें नगर के कुछ श्रम संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हैं उससे नगर के युवा बेरोजगारों में राज्य सरकार/राज्य प्रशासन/बीएसपी प्रबंधन के विरुद्ध एक गुस्सा पनप रहा है।
- इससे पहले की स्थिति विस्फोटक हो और किसी तरह की कानून व्यवस्था की बात आये, नगर के बेरोजगार आप से यही आशा रखते हैं कि क्षेत्र के मुखिया होने के नाते आप नगर के बेरोजगारों के लिए भी कुछ सोचें और बीएसपी प्रबंधन द्वारा अथवा शासन द्वारा निकाले जाने वाले किसी भी निविदा में ग्रामीण (लाल-पानी प्रभावित) एवं राजहरा नगर क्षेत्र के बेरोजगारों को बराबर का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करें।
युवा बेरोजगार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर आपकी अध्यक्षता में राज्य शासन के अधिकारी, बीएसपी प्रबंधन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर समस्या का एक सार्थक हल निकालने के लिए हमेशा तैयार है। हमें आशा एवं विश्वास है कि हम शहरी बेरोजगारों के इस वाजिब मांग पर आप हर संभव सार्थक पहल करते हुए हमें उपकृत करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर साहू ने किया और आभार प्रदर्शन युवराज साहू और हिरामन साहू ने किया। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुमीत कुमार, मनोज कुमार, डिकेश कुमार, संतोष कुमार, नीरज कुमार, साजन कुमार, मुकेश कुमार, डोमेन्द्र कुमार, नीलेश, हिमांशु कुमार, बसंत कुमार एवं अन्य सैकड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार साथी उपस्थित थे।