शिकायत पर हास्टल पहुंचे कुलपति ने कहा बेटियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के बालिका छात्रावास से स्तरहीन भोजन मिलने की शिकायत मिली थी। उसके बाद कुलपति सपत्नीक पहुंचकर छात्राओं से चर्चा की। उनकी परेशानियां जानी।

शिकायत पर हास्टल पहुंचे कुलपति ने कहा बेटियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

बिलासपुर, जनजागरकुता। (Bilaspur News) बालिका छात्रावास से स्तरहीन भोजन मिलने की शिकायत मिलने पर गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति सपत्नीक पहुंचकर छात्राओं से चर्चा की। उनकी परेशानियां जानी। और वार्डन को बच्चियों की परेशानियां दूर करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान स्वास्थ्यगत परेशानियों से रूबरू होते हुए कुलपति एवं अन्य सदस्यों ने किचन, कामन एरिया के साथ ही सुबह मिलने वाले नाश्ते को भी देखा। इस दौरान यांत्रिकी विभाग, भंडार शाखा, हाउस कीपिंग सहित वार्डन को व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

बता दें कि कुलपति प्रो.आलोक कुमार चक्रवाल को गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के बालिका छात्रावास में छात्राओं ने स्तरहीन भोजन के साथ ही हॉस्टर में अव्यवस्था की शिकायत की थी। उसके बाद बुधवार को कुलपति प्रो. चक्रवाल सपत्नीक छात्रावास पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान छात्राओं से चर्चा करते हुए उनकी परेशानियां जानी। 

सुबह 8 बजे निरीक्षण में पहुंचे

इस दौरान कुलपति ने साफ कहा कि बेटियों के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मौके पर बेटियों के स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था कराई। विश्वविद्यालय के तीनों बालिका छात्रावासों का सुबह 8 बजे से ही औचक निरीक्षण जारी रहा। कुलपति प्रो. चक्रवाल के साथ उनकी धर्मपत्नी, सौराष्ट्र विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. नीलांबरी दवे व विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

हर बच्चे का हम अभिभावक हैं

कुलपति प्रो. चक्रवाल ने कहा कि बालक व बालिका छात्रावासों में निवासरत प्रत्येक बच्चा हमारे विश्वविद्यालय परिवार का सदस्य है और हम उनके अभिभावक हैं। विश्वविद्यालय परिवार का हर सदस्य पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुछ छात्राओं की स्वास्थ्यगत परेशानियों के विषय में जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए छात्रावासों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है।

चिकित्सा शिविर लगाने के निर्देश

कुलपति प्रो. चक्रवाल ने तीनों बालिका छात्रावास में निवासरत छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यकतानुसार उपचार के लिए विश्वविद्यालय के चिकित्सक डॉ. सर्वेश गौराहा तथा पूर्व चिकित्सक डॉ. एन मंडल को चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्देश भी दिया था। इसके फलस्वरूप सुबह 7.30 बजे से दोनों चिकित्सकों ने तीनों छात्रावासों में शिविर लगाकर छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। इसमें लगभग सभी छात्राओं ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।

सभी विभागों को व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश

कुलपति एवं अन्य सदस्यों ने किचन, कामन एरिया तथा सुबह मिलने वाले नाश्ते का निरीक्षण कर यांत्रिकी विभाग, भंडार शाखा, हाउस कीपिंग एवं हास्टल वार्डन को आवश्यक निर्देश दिया गया। इससे सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो. रेणु भट्ट एडमिन वार्डन एवं बालिका छात्रावासों के वार्डन मौजूद थे। इससे पूर्व कुलपति के निर्देश पर सिम्स में छात्राओं के कुशलक्षेम की जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी सुरक्षा अधिकारी प्रो. अश्विनी कुमार दीक्षित ने जानकारी ली।

janjaagrukta.com