IIT में जेईई के बिना कैसे पाएं प्रवेश, जानें दाखिला की पूरी डिटेल
बताया गया कि, 10वीं के बाद इंजीनियरिंग करने वाले उम्मीदवारों के लिए JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा को पास करना होता है। तभी आईआईटी में प्रवेश मिलगा।
मद्रास, जनजागरूकता डेस्क । 10वीं के बाद इंजीनियरिंग करने वाले उम्मीदवारों की पहली पसंद आईआईटी होती है। इसके लिए उम्मीदवारों को JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा को पास करना होता है. तभी आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकता है। हम एक ऐसे कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जहां इन परीक्षाओं के बिना आईआईटी में दाखिला मिल सकता है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास, 15 सितंबर, 2024 को IIT मद्रास डेटा साइंस एडमिशन 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। सितंबर 2024 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सभी इच्छुक उम्मीदवार डेटा साइंस और एप्लीकेशन के लिए IITM BS डिग्री कोर्स के लिए IIT मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट iitm.ac.in में अप्लाई कर सकते हैं। जिसकी क्वालीफायर परीक्षा 27 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की होगी, क्वालीफायर परीक्षा का रिजल्ट 1 नवंबर, 2024 को जारी किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन-
- IIT मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट iitm.ac.in पर जाएं.
- होम पेज के टिकर पर उपलब्ध स्टडी एट आईआईटीएम लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया ड्रॉप-डाउन बॉक्स खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को नॉन-कैंपस बीएस डिग्री पर क्लिक करना होगा.
- डेटा साइंस कोर्स पर क्लिक करें और फिर से एक नया पेज खुलेगा.
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके विवरण भरें.
- अकाउंट में लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
कोर्स में आवेदन शुल्क-
सामान्य श्रेणी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 3000 रुपये
एससी/एसटी श्रेणी/पीडब्ल्यूडी (>= 40% विकलांगता) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1500 रुपये
एससी/एसटी कैटेगरी के पीडब्ल्यूडी (>= 40% विकलांगता) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 750 रुपये