आचार संहिता.. बस दो दिन और चलेगी फाइलों की दौड़.. दबादला..
प्रशासनिक तौर पर विधानसभा की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। चुनाव आयोग पूरी प्रशासनिक प्रक्रिया पर नजर रखे हुए है। आचार संहिता कभी भी लग सकता है।
रायपुर, जनजागरुकता। विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तौर पर तैयारी लगभग पूरी हो गई है। चुनाव आयोग चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए लगातार नजर रख रहा है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ में 10 अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो सकती है।
मामले में विभागीय सूत्रों के अनुसार कल-परसों में आचार संहिता की घोषणा कर दी जाएगी। प्रदेश में कलेक्ट्रेट से लेकर मंत्रालय तक सभी विभाग 10 अक्टूबर तक वह सभी काम खत्म करने की कोशिश में हैं जो आचार संहिता लगने से रोक दिया जाएगा।
चुनाव को लेकर तैयारियों के बीच प्रशासनिक तौर पर बड़ी तादात में कई विभागों के प्रमोशन, ट्रांसफर सूची लगातार जारी किए जा रहे हैं। वहीं शनिवार को जलसंसाधन विभाग में अफसरों के प्रमोशन और पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। आज रविवार होने से अवकाश है। जानकारी अनुसार चुनाव आयोग 10 अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव के ऐलान की पूरी तैयारी कर चुका है।
दो दिनों बाद लग जाएगी प्रमोशन, ट्रांसफर पर रोक
हम देख रहे हैं कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगभग 2 महीने में उच्च स्तर के दर्जनों अधिकारियों का तबादला, प्रमोशन किया गया है। माना जा रहा है कि मंगलवार शाम यानी की 10 अक्टूबर तक कुछ और ऐसी लिस्ट जारी हो सकती है। निर्वाचन नियमों के मुताबिक आचार संहिता लागू होने के बाद प्रमोशन, ट्रांसफर पर रोक लग जाती है।
दिए गए थे ये आदेश
प्रशासनिक तौर पर मानें तो शुक्रवार की डेड लाइन पर अधिकारी-कर्मचारियों को काम खत्म करने कहा गया था। 7 अक्टूबर की शाम तक मंत्रालय और सभी सरकारी विभागों में वर्क ऑर्डर जारी करने, ट्रांसफर-पोस्टिंग करने, एजेंसियों के पेमेंट क्लियर करने जैसे काम खत्म करने को कहा गया था। जानकारी अनुसार इस बार 2 चरणों में विधानसभा के चुनाव पूरे करवाए जाएंगे। प्रदेश के नक्सल इलाकों में फोर्स का डिप्लॉयमेंट भी शुरू हो चुका है। पुलिस हेड क्वाटर्स में डीजीपी अशोक जुनेजा अफसरों की बैठक लेकर चुनावी सुरक्षा की प्लानिंग कर चुके हैं।