घुमने गए कलिंगा यूनिवर्सिटी के 3 छात्र जलाशय में डूबे, 2 की मौत, 1 की तलाश जारी

वहां तीनों छात्र पिकनिक मनाने गए हुए थे, तभी नहाने के दौरान तीनों बांध में डूब गए।

घुमने गए कलिंगा यूनिवर्सिटी के 3 छात्र जलाशय में डूबे, 2 की मौत, 1 की तलाश जारी

रायपुर, जनजागरुकता। गुरुवार को राजधानी रायपुर के खुटेरी जलाशय मंदिर हसौद में 3 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया। वहां तीनों छात्र पिकनिक मनाने गए हुए थे, तभी नहाने के दौरान तीनों बांध में डूब गए।

खुटेरी जलाशय के पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने इन छात्रों को डूबते देखा था। इसके बाद वे बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उनकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी। जिसके बाद लोगों ने मंदिर हसौद थाना पुलिस को सूचना दी। मंदिर हसौद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के सदस्यों ने युवकों की खोजबीन की। जब उनकी लाश नहीं मिली तो एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।

पुलिस के अनुसार तीनों छात्र कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर के है, जो घूमने आए थे। दो लड़कों आदित्य कुमार वर्मा और सुधांशु का शव बरामद हो चुका है। तीसरा आदित्य झा है जिसकी तलाश जारी है। मौके पर पहुंची थाना मंदिर हसौद पुलिस मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लेकर जांच में जुट गई है।

1) आदित्य कुमार वर्मा, पिता अभय कुमार वर्मा, 23 साल, पता- क्षत्रपती विष्णुपुर गोपाललालू चपरा पारु मुज्ज़फ़र बिहार

2) सुधांसु जायसवाल, पिता सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल, 21 साल, ग्रामं- बेहरीयाहि, पोस्ट हराज़ थाना पाकरी दलाई, जिला- ईस्ट चम्पारण मोतीहारी बिहार

3) आदित्य कुमार झा, पिता अविनाश कुमार झा, 23 साल, निवासी सिमरा नागूसिया भागलपुर बिहार

janjaagrukta.com