Smuggling: अवैध अफीम तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, 545 ग्राम अफीम जब्त
बता दें रविवार की दरम्यानी रात पुलिस ने कार्रवाई (Action) करते हुए अवैध अफीम तस्करी परिवहन करते 3 आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में नवापारा थाना क्षेत्र में अवैध अफीम तस्करी का कारोबार जोरशोर से चल रहा है। इस बीच रविवार की दरम्यानी रात पुलिस ने कार्रवाई (Action) करते हुए अवैध अफीम तस्करी परिवहन करते 3 आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही आरोपियों के पास से 545 ग्राम अफीम और नगदी रकम 20 हजार रुपये, 4 मोबाइल फोन और एक कार भी जब्त कर लिया हैं। जिसकी कुल कीमत साढ़े 8 लाख रुपये आंकी गई है। बता दें पुलिस टीम ने आरोपियों के विरुद्ध अवैध अफीम तस्करी अधिनियम के तहत कार्रवाई (Action) किया हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना नवापारा थाना क्षेत्र का हैं। बता दें सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार अवैध अफीम तस्करी करने वालो पर कार्रवाई (Action) कर रही हैं। इस बीच पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि, नवापारा थाना क्षेत्र में अवैध अफीम तस्करी का कारोबार जोरशोर से चल रहा है। जिसके बाद रविवार की दरम्यानी रात पुलिस ने कार्रवाई (Action) करते हुए अवैध अफीम तस्करी परिवहन करते 3 आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही आरोपियों के पास से 545 ग्राम अफीम और नगदी रकम 20 हजार रुपये, चार मोबाइल फोन और एक कार भी जब्त कर लिया हैं। जिसकी कुल कीमत साढ़े 8 लाख रुपये आंकी गई है। बता दें पुलिस टीम ने आरोपियों के विरुद्ध अवैध अफीम तस्करी अधिनियम के तहत कार्रवाई (Action) किया हैं।
आरोपियों के नाम-
- अमरीक सिंह,
- किशोर दमामी
- राधेश्याम चौहान