Crime: 3 छात्रों पर चाक़ू से हमला कर किया घायल, 2 आरोपी गिरफ्तार
बताया गया कि, पुरानी रंजिश के चलते बदमाशो द्वारा 3 छात्रों पर चाक़ू से हमला करने का मामला सामने आया हैं। घटना में 3 छात्र बुरी तरह घायल है, जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के राजधानी रायपुर (Raipur) में मंगलवार शाम पुरानी रंजिश के चलते बदमाशो द्वारा 3 छात्रों पर चाक़ू से हमला करने का मामला सामने आया हैं। घटना में 3 छात्र बुरी तरह घायल है, जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में लिया। जिसके बाद पुलिस ने 2 नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र का है। कक्षा 11वीं के छात्रों के दो ग्रुप में पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गया था। इस दौरान आयुष निहाल (उम्र 19 वर्ष), पवित्रो यादव (उम्र 18 वर्ष) समेत एक नाबालिग छात्र मंगलवार शाम स्कूल से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में कुछ बदमाश आये और पुरानी रंजिश के चलते 3 छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में 3 छात्र बुरी तरह घायल है, जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में में लिया। जिसके बाद पुलिस ने 2 नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया हैं।