UPSC छात्रा के बाथरूम-बेडरूम में मिला Hidden Camera..
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी ने बताया कि कुछ समय पहले एक छात्रा ने अपने फ्लैट के बाथरूम के बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा देखा और पुलिस को कॉल किया।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। पूर्वी दिल्ली (Delhi) के शकरपुर इलाके में अपनी महिला किरायेदार के बेडरूम-बाथरूम (Bathroom-Bedroom) में कथित रूप से गुप्त कैमरे लगाने के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस को एक UPSC प्रतियोगी ने शिकायत दी कि उसके व्हाट्सएप पर कुछ अनचाही गतिविधियां हो रही है और उसका व्हाट्सएप कहीं और भी लॉगिन हो रखा है। ऐसी अनचाही हरकतों को देखकर शिकायतकर्ता ने अपने व्हाट्सएप को लॉगआउट किया और और वह जिस किराए के फ्लैट पर रह रही थी वहां पर उसने सर्चिंग शुरू की तो उसको अपने बाथरूम में एक स्पाई कैमरा बल्ब होल्डर में लगा हुआ नजर आया। जब इस छात्रा को शक हुआ तो ये पूरा खेल खुला। पुलिस ने करण को अरेस्ट कर पूछताछ किया तो उसने बताया कि 3 माह पहले यह कैमरे लगाए थे। वह लड़की के प्राइवेट पलो को ट्रेक करता था।
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी ने बताया कि कुछ समय पहले एक छात्रा ने अपने फ्लैट के बाथरूम के बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा देखा और पुलिस को कॉल किया। दरअसल, छात्रा को पहली बार शक तब हुआ जब वो अपना व्हाट्सऐप चेक कर रही थी, वहां से उसे पता लगा कि किसी और लैपटॉप पर उसका अकाउंट ओपन है। इसके बाद उसने घर में तलाशी ली तो बाथरूम में बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा मिला।